गलतियों भरा चेक: वायरल किस स्तर पर हुआ जांच जारी, एमडीएम इंचार्ज सस्पेंड किया,प्रिंसिपल की बारी..

गलतियों भरा चेक: वायरल किस स्तर पर हुआ जांच जारी, एमडीएम इंचार्ज सस्पेंड किया,प्रिंसिपल की बारी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  05 अक्तूबर  :  

गलतियों भरे सोशल मीडिया पर वायरल हुए रोनहाट स्कुल से सम्बंधित चेक  के मामले में सरकार ने स्कूल के ड्राइंग टीचर को सस्पेंड कर दिया है। उधर स्कुल के प्रिंसिपल के खिलाफ भी सस्पेंशन की करवाई लगभग तय मानी जा रही है।
 देश भर में इस मामले में जहां सरकार की फजीहत तो हुई ही है साथ साथ शिक्षा विभाग की किरकिरी भी कम नहीं हुई। वायरल चेक देश के मीडिया की सुर्खियों में बना रहा।
 

शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार चेक किस स्तर पर वायरल हुआ इसकी भी जांच जारी है। अगर संबंधित बैंक से किसी ने यह चेक वायरल किया है तो आरबीआई के नियमों के अनुसार भी एक्शन हो सकता है।
उधर ऐसा भी माना जा रहा है कि चेक बदनाम करने की साज़िश के तहत वायरल करा दिया गया हो। इस पहलू को मद्देनजर भी जांच होनी चाहिये।  क्योंकि चेक में स्पेलिंग मिस्टेक का मामला महज निजी व स्कुल- बैंक प्रबंधन के बीच का था

 रिपोर्ट के मुताबिक 25 सितंबर को जमा दो स्कूल रोनहाट के प्रिंसिपल ने स्कुल के ड्राइंग टीचर एंव एमडीएम इंचार्ज चेक नम्बर 263531 राशि 7,616 रुपये इशू किया था। चेक के पेमेंट कॉलम में सेवन थर्सडे सिक्स हरेंद्र सिक्सटी लिखा हुआ था।

शिक्षा उपनिदेशक एलिमेंट्री राजीव ठाकूर ने बताया कि जमा दो स्कुल रोनहाट के ड्राइंग टीचर एवं  एमडीएम इंचार्ज अतर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंशन के दौरान जमा दो स्कुल हरिपुरधार हैडक्वार्टर तय किया गया है।

ठाकूर ने बताया कि पूर्व अनुमति के बिना स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे।उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल   के खिलाफ करवाई जल्द सचिव शिक्षा स्तर पर होनी है। चेक वायरल किस स्तर पर हुआ है इसकी भी जांच जारी है। अगर बैंक।स्तर पर हुआ होगा तो आरबीआई के नियमों के अनुसार ऐक्शन होगा ।