परागपुर में शोभा यात्रा से हुआ राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले का आगाज
शोभा यात्रा परागपुर बाजार से होती हुई धरोहर गांव के मंदिर तक पहुंची। वहीं लोहड़ी के उपलक्ष्य पर लोगों का मनोरंजन करने विशेष रूप से पहुंचे पहाड़ी गायक राज जैरी ने अपनी प्रस्तुती से खूब धमाल मचाया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। इस प्रस्तुतियों में हिमाचली लोक नृत्य और संगीत ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इनके अलावा बालिका आश्रम गरली के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, तहसीलदार प्रागपुर चिराग शर्मा, तहसीलदार रक्कड़ अनुजा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।