युवा संवाद.कार्यक्रम एक अप्रैल से एनवाईके साईट पर संपर्क करें।

युवा संवाद.कार्यक्रम एक अप्रैल से  एनवाईके साईट पर संपर्क करें।

 अक्स न्यूज लाइन ..  नाहन, 3 मार्च 2023
प्रधान मंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन के तहत,भारत आजादी का अमृत महोत्सव. स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्राण के मंत्र की घोषणा की थी। अमृत काल के युग में भारत-2047 की एक दृष्टि इसी कड़ी में युवा मामले और खेल मंत्रालय के  नेहरू युवा केंद्र 1 अप्रैल से देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से युवा संवाद.कार्यक्रम का आयोजन 31 मई 2023 तक  करेगा।  नहेरू युवा केन्द्र के लेखापाल सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में 500 युवा भाग लेेगें। इस दौरान प्रश्नोत्तर सत्र होगा। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रति जिले से अधिकतम 3 सीबीओ का चयन किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि 
 मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सीबीओ जिला नेहरू युवा केंद्र से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एनवाईके साईट व फोन 01702-222635 व 9418492635 पर संपर्क करें।