नाहन: अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग,72 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जला, हरीपुर धार के बांदल गांव में हुआ हादसा...

नाहन: अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग,72 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जला, हरीपुर धार के बांदल गांव में हुआ हादसा...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 दिसम्बर : 

जिला सिरमौर के हरीपुर धार क्षेत्र की चोकर पंचायत के गांव बांदल गाँव में हुए एक दर्दनाक हादसे में सोमवार की बीती देर रात एक घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने के बाद कमरे में  लगी आग से एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जल जाने से मौत हो गई।

हादसे के दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे भारी मशक्कत के बाद भी बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका। मिली जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय हरिराम घर में अकेला था गैस सिलेंडर में लगी आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि हरीराम घर से बाहर नहीं निकल पाया औऱ मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

डीएसपी राजगढ़ वी.सी. नेगी ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ बुजुर्ग लकडी से बनी हट में परिवार से अलग रहता था,आग लगने के कारणों की जांच में पुलिस जुटी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों के हवाले किया गया है।