अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 जनवरी :
त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति की विरासत है । हर त्योहार का विशेष अंदाज में आयोजित करने व त्योहार की विरासत को अलग स्तर पर ले जाने के क्रम में अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्रों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी , जिसमें नृत्य व नाटक प्रमुख थे। विद्यालय में सभी छात्रों को विद्यालय में मूंगफली व रेवड़ियां वितरित की गई। विद्यालय के विद्यार्थियों ने पवित्र अग्नि में मूंगफली इत्यादि अर्पित किए व नृत्य किया।
विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि विद्यालय “अनेकता में एकता” पर विश्वास रखता है लोहड़ी का त्योहार हमें एकता, प्रेम और समृद्धि की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। यह त्योहार हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को मनाने और उनका सम्मान करने का मौका देता है।
विद्यालय के चैयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने कहा कि यह उत्सव दर्शाता है कि विद्यालय शिक्षा के साथ साथ त्योहारों व अन्य गतिविधियों को भी विशेष अंदाज में उत्सव की तरह मनाता है जो दर्शाता है कि विद्यालय हर एक विद्यार्थी को तनाव मुक्त वातावरण प्रदान कर रहा है।