नाहन से 13 वर्षीय रोहित लापता हुआ: मिले तो मोबाइल करें 9151619551 सूचित करें...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 अगस्त :
नाहन शहर के अमरपुर मोहल्ले में रहने वाला एक 13 वर्षीय बालक के बीते गुरुवार को रात्रि बजे से अपने किराए के मकान से लापता हो गया। बालक के लापता होने की सूचना पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।
शिकायत के अनुसार अमरपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाला 13 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र राहुल कुमार निवासी यूपी वीरवार रात्रि 10:00 बजे से घर से लापता हो गया है।
गन्नू घाट पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश महेता ने बताया कि राहुल कुमार ने इस बारे में गुनू घाट पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है उसका 13 वर्ष का बेटा घर से लापता हो गया है। जिसका अभी कोई पता नही चला है।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि किसी व्यक्ति को यह बच्चा दिखे कृपया वहां राहुल के मोबाईल नंबर 9151619551पर संपर्क करें। या फिर पुलिस चौकी को सूचित करें। उन्होंने बताया कि आसपास के सभी पुलिस थानो व चौकियों को रोहित की गुमशुदगी बारे सूचित कर दिया गया है।