जिला चंबा, कुल्लू और लाहौल स्पीति में 7 दिनों के लिए इंट्रा-सर्किल रोमिंग सुविधा सक्रिय

जिला चंबा, कुल्लू और लाहौल स्पीति में 7 दिनों के लिए इंट्रा-सर्किल रोमिंग सुविधा सक्रिय

अक्स न्यूज लाइन शिमला 27 अगस्त " 

हिमाचल प्रदेश लाइसेंस सेवा क्षेत्र (HP LSA), दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक टेलीकॉम ने सूचित किया है कि जिला चंबा, कुल्लू और लाहौल स्पीति में इंट्रा-सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा 7 दिनों के लिए, अर्थात 03 सितम्बर 2025 तक के लिए सक्रिय कर दी गई है।

यह पहल प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी को बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। इस क्षेत्र के मोबाइल उपभोक्ता अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर किसी भी उपलब्ध मोबाइल नेटवर्क का मैन्युअल रूप से चयन कर सकते हैं, चाहे वह उनके मूल सेवा प्रदाता का नेटवर्क न हो। ICR सुविधा की अवधि के दौरान उपभोक्ता किसी भी ऐसे टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क से जुड़कर सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे जिसकी उस क्षेत्र में कवरेज उपलब्ध है।

इस अस्थायी व्यवस्था का उद्देश्य अत्यधिक बारिश के कारण उत्पन्न व्यवधान के दौरान निर्बाध मोबाइल संचार सुनिश्चित करके सहायता प्रदान करना है।