अत्यधिक वर्षा से मंडी नगर की दोनों प्रमुख पेयजल योजनाएं बाधित, वैकल्पिक स्रोतों से की जाएगी आपूर्ति

उन्होंने बताया कि ऊहल नदी पर आधारित मुख्य बहाव पेयजल योजना की 450 एमएम व्यास की मुख्य पाइप लाइन स्कोर में भूमि धंसने से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अतिरिक्त रियागड़ी स्थित जल आगमन संयंत्र में भारी मात्रा में गाद जमा होने से जल निकासी बाधित हो चुकी है। वहीं व्यास दरिया आधारित उठाऊ पेयजल योजना भी पंडोह बाँध से निरंतर गाद छोड़ने के कारण संचालित नहीं हो पा रही है।
इस विकट परिस्थिति में विभाग ने नगरवासियों के लिए वैकल्पिक जलापूर्ति की व्यवस्था की है। स्थानीय पेयजल स्रोतों के माध्यम से पड्डल, सौलीखड्ड के निचले क्षेत्र, पुल घराट, मंगवाई (सड़क से निचले क्षेत्र), जेलरोड़, लोअर पंजेठी, तुंगल कॉलोनी, लाल कोठी, पैलेस का आंशिक क्षेत्र, क्षेत्रीय चिकित्सालय, खलियार, ढांगसिधार, पुरानी मंडी, निचली भ्यूली के कुछ क्षेत्र, अपर भ्यूली, गणपतिमार्ग, सैन, मट और लोअर नेला सहित विभिन्न स्थानों में आज सांयकाल से जलापूर्ति आरम्भ कर दी जाएगी।
वहीं मुख्य बाज़ार, थनेहड़ा, धाराकोठी, टारना, तल्याहड़, सनयारड, अपर पंजेठी, अपर मंगवाईं, बाड़ी, समखेतर, दरम्याना, भगवाहन, रवि नगर और बगला मोहल्ला जैसे क्षेत्रों में जलापूर्ति कल सांयकाल तक ही संभव हो पाएगी।
अधिशाषी अभियन्ता ने नगरवासियों से इस दौरान पानी का संयमित उपयोग करने और विभाग को सहयोग देने की अपील की है।