रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन को 26 जनवरी को सामाजिक सेवा के लिए सम्मान
अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 जनवरी :
रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय एवं निरंतर योगदान के लिए 26 जनवरी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान विधानसभा अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश,कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान जैन के नेतृत्व में रोटरी क्लब नाहन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं जनकल्याण के लिए किए गए बहुआयामी कार्यों की सराहना के रूप में दिया गया।
मनीष जैन के अध्यक्ष बनने के पश्चात रोटरी क्लब नाहन ने समाज के वंचित वर्गों के लिए अनेक प्रभावशाली परियोजनाएँ संचालित कीं। क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों को 500 से अधिक स्वेटर वितरित किए गए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मेरिट में आने वाले 200 बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किए गए। शिक्षा के क्षेत्र में एक निर्धन परिवार की बालिका की नर्सिंग कॉलेज की तीन वर्षों की फीस कनाडा से स्पॉन्सर करवाई गई, जिससे उसे उच्च शिक्षा का अवसर प्राप्त हुआ।
स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत रोटरी क्लब नाहन द्वारा तीन बड़े रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 400 से अधिक बच्चों को निःशुल्क योग परीक्षण, चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गईं। इसके अतिरिक्त 15 दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम अंग प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया गया, जिससे उन्हें जीवन की नई दिशा मिली।
सड़क सुरक्षा एवं पशु कल्याण के अंतर्गत एम.सी. की एक रिक्वेस्ट पर 300 से अधिक रिफ्लेक्टर कॉलर आवारा कुत्तों के लिए वितरित किए गए, जिससे टीकाकरण के पश्चात उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके। शहर के विभिन्न पार्कों, विला राउंड एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान भी चलाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
शिक्षा एवं सम्मान कार्यक्रमों के अंतर्गत 15 शिक्षकों को Nation Builder Award के लिए अनुशंसित किया गया। चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएँ देने वाले डॉक्टरों को Doctors Day के अवसर पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुलिस, होमगार्ड एवं फायर फाइटर्स को भी उनकी सेवाओं के लिए दीपावली के अवसर पर सम्मान प्रदान किया गया। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु विशेष बच्चों के साथ दीपावली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
सम्मान प्राप्त करने पर मनीष जैन ने इसे रोटरी क्लब नाहन के सभी सदस्यों एवं समाजसेवियों का सामूहिक सम्मान बताते हुए कहा कि रोटरी क्लब नाहन भविष्य में भी सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना से समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।मनीष जैन ने कहा कि यह सम्मान उनके पिछले 25 वर्षों की सतत, समर्पित एवं निस्वार्थ समाजसेवा की यात्रा का प्रतिफल है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए रोटरी क्लब नाहन के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा उनके कार्यों को पहचान देने के लिए उपायुक्त सिरमौर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।”





