रोटरी क्लब नाहन द्वारा पोलियो केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को फूड पैकेट वितरण
रोटरी क्लब नाहन द्वारा पोलियो उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे सरकारी अभियान के अंतर्गत नाहन एवं आसपास के विभिन्न पोलियो केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत 21 दिसंबर 2025 को मेडिकल कॉलेज, नाहन स्थित पोलियो केंद्र से की जाएगी। इसके पश्चात यह वितरण कालिस्थान मंदिर, हाउसिंग बोर्ड, अमरपुर मोहल्ला, पेट्रोल पंप क्षेत्र, विरोजा फैक्ट्री, आर्मी एरिया तथा अंतिम पड़ाव गड्डा में स्थित सभी पोलियो केंद्रों पर किया जाएगा।
जैन ने आगे बताया कि इस सेवा कार्य के अंतर्गत कुल लगभग 100 फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे, ताकि पोलियो अभियान में दिन-रात सेवा दे रहे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया जा सके।
रोटरी क्लब नाहन समाज कल्याण एवं जनस्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता रहा है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेगा।




