राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली एकता और अखंडता की शपथ
शपथ के माध्यम से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वह राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे तथा अपने देशवासियों में यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की दूरदर्शिता और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को भी याद करते हुए एसडीएम राजदीप सिंह ने उनके जीवन, संघर्ष और देश के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने अपने दृढ़ नेतृत्व, अटूट संकल्प और राष्ट्रहित में लिए गए साहसिक निर्णयों के माध्यम से भारत को एक मजबूत दिशा प्रदान की।
इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।





