रानीताल में सैंकड़ों मछलियां मरी,डीसी के आदेशों को नप का ठेंगा
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 09अगस्त
शहर के ऐतिहासिक रानीताल में रोजाना मर रही है सैंकड़ों मछलियां है ऐसे में आसपास के इलाके में बदबू फैली है। आरोप है कि इस मामले नप प्रशासन आँख मूंदे है और समस्या से अनजान बना है। शहर में साफ सफाई रखने के डीसी के आदेशों को नप प्रशासन खुद ही ठेंगा दिखा रहा है।
लोगों की परेशान को दूर करने के बजाए नप के कर्मी हमेशा अपनी जिम्मेवारी एक दूसरे पर डाल कर काम चलाते है। तालाब में लगातार गन्दगी बढ़ रही है नगर परिषद नियमित साफ सफाई करवाने में नाकाम हुआ है। एक और में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ रहा है। 500 से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित हुऐ है
ऐसे आज में जितनी गंदगी रानीताल में फै ली है इस में कोई शक नही इस क्षेत्र भी डेंगू का हॉट स्पॉट बन सकता है। उधर नप में सफाई व्यवस्था देख रहे सुलेमान ने बताया कि मौके का जायजा लेने भेजा गया है।