युवाओं का मार्गदर्शन हम सभी का उत्तरदायित्व - संजय अवस्थी
अक्स न्यूज लाइन सोलन 26 अक्तूबर :
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है और युवाओं को सही मार्गदर्शन प्रदान करना हम सभी का उत्तरदायित्व है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धुन्धन में शिवा क्लब धुन्धन द्वारा आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
इस खेल-कूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं का समग्र विकास शिक्षा एवं खेल-कूद तथा अन्य गतिविधियों के समन्वय पर निर्भर करता है। इस दिशा में जहां अध्यापक एवं अभिभावक महत्वपूर्ण है वहीं युवाओं के साथी तथा समाज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। विभिन्न खेल-कूद गतिविधियां युवाओं के सर्वांगीण विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं को शारीरिक तौर पर मज़बूत बनाने तथा मानसिक रूप से एकाग्र बनाने में खेलों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी खेल-कूद गतिविधियां ग्रामीण स्तर के युवाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए आवश्यक हैं। इससे जहां युवाओं के खेल में निपुणता आती है वहीं उन्हें आगे बढ़ना का प्रोत्साहन भी मिलता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लें।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में समाज के विकास में नशा एक चुनौती बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने व उनकी असीमित ऊर्जा के सकारात्मक सदुपयोग के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे जैसे कुरीति से दूर रहें और जीवन में सफलता व शारीरिक सामर्थ्य पाने के लिए खेलों में अपनी रूचि बढ़ाएं।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को खेल गतिविधियों से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की डाईट मनी में अभूतपूर्व वृद्धि की है। प्रारम्भिक शिक्षा स्तर के खिलाड़ियों को प्रदेश में होने वाले खेलों में भाग लेने के लिए 250 रुपए प्रतिदिन, अन्य सभी खिलाड़ियों को 400 रुपए प्रतिदिन तथा प्रदेश से बाहर होने वाले खेलों में भाग लेने पर 500 रुपए प्रतिदिन देने का निर्णय लिया गया है।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया और भविष्य में और अधिक बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित भी किया।
विधायक ने शिवा क्लब धुन्धन को कबड्डी मैट देने की घोषणा की। उन्होंने धुन्धन के लिए दो लाइट तथा क्षेत्र में पथ निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने शिवा क्लब धुन्धन को 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत धुन्धन की प्रधान शंकुलता शर्मा, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के निदेशक रोशन वर्मा, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, शिवा क्लब धुन्धन के प्रधान रजत कपिल व सदस्य, हेत राम, प्रेम भगत, कपिल ठाकुर, पूरण चंद ठाकुर, कृष्ण, सोहन लाल, विनोद, वृज लाल गुप्ता, नील कमल गुप्ता, कृष्ण लाल ठाकुर, प्रीतम, सोहन लाल, कमल कपिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी उपस्थित थे।
.0.




