महिलाओं व किशोरियों के लिए सरकार चला रही अनेक योजनाएं : प्रोमिला शर्मा -दीद घलूत पंचायत में जागरूकता शिविर आयोजित

महिलाओं व किशोरियों के लिए सरकार चला रही अनेक योजनाएं : प्रोमिला शर्मा -दीद घलूत पंचायत में जागरूकता शिविर आयोजित
नाहन, 2 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- पच्छाद ब्लॉक के उप.तहसील नारग की समीपवर्ती पंचायत दीद घलूत के आंगनबाड़ी केंद्र चाकला में महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता पंचायत प्रधान प्रोमिला शर्मा ने की। इस मौके पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सरला कुमारी ने किशोरियों को वो दिन कार्यक्रम के तहत मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओए बेटी है अनमोल, मदर टैरेसा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, विधवा पुनर्विवाह, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना एवं रोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पंचायत प्रधान प्रोमिला शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं व किशोरियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनहोंने उपस्थित महिलाओं व किशोरियों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का भी आह्वान किया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम शर्मा, सहायिका निशा देवी, महिला मंडल प्रधान नीलम शर्माए वार्ड मेंबर चाकला ममता के अलावा संगीता शर्मा, करुणा, मीना, चंद्रकांता, सविता, नीलम, निशा, परीक्षा, बीना, अंजना, बबली, सुमन व चमेली सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व किशोरियां मौजूद रही।