नाहन, 2 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-
जिला मुख्यालय में दो करोड़ की लागत से बनने वाला तहसीलदार कोर्ट कंपलेक्स का निर्माण कार्य करीब एक साल से बीत जाने के बाद अधर में अटका है। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने टैंडर अवार्ड कर दिया था। जिला मुख्यालय में प्रस्तावित चार मंजिला तहसीलदार कोर्ट कार्यालय का निर्माण कार्य 1 साल बाद भी क्यों नहीं हो सका मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने ने करीब 1 साल पहले संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य करने का का टेंडर अवार्ड कर दिया था। भवन का निर्माण कर दो करोड़ रुपए की लागत होना है। जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में कार्यालय के 2 फ्लोर बनेंगे तथा ऊपर के 2 फ्लोर अगले चरण में प्रस्तावित है। प्रस्तावित इमारत में भविष्य में एसडीएम कार्यालय भी शिफट कि ए जाने की योजना है। गौरतलब है कि वर्तमान में तहसीलदार कार्यालय जिस इमारत में चल रहा है सालों पहले असुरक्षित घोषित की जा चुकी है इमारत खस्ताहाल है। लगभग सभी कमरों में दरारें पड़ी हैं बरसात के दिनों में पानी टपकता है कुछ अरसा पहले तो यह रखा रिकॉर्ड भी बरसात के पानी से से खराब हो चुका है लेकिन अभी तक नए भवन का निर्माण अधर में लटका है सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन को अभी तक एक भी ऐसी इमारत नहीं मिली जिसमें तहसीलदार कार्यालय को कुछ समय के लिए शिफट किया जा सके ताकि निर्माण कार्य के लिए मौजूदा खस्ताहाल इमारत को गिरा जा सके। जिला प्रशासन इस बात करे लेकर भी सासंत में क्योंकि तहसीलदार कार्यालय में करीब 80 रिकॉर्ड से भरी अलमारिया है। इन्हें सुरक्षित रखना पड़ेगा इसके अलावा स्टाफ व तहसीलदार कोर्ट के लिए अलग.अलग कमरों की व्यवस्था करनी पड़ेगी इसके लिए अभी तक उचित सरकार की बिल्डिंग उपलब्ध नहीं हो सकी।
-पिछले कुछ महीनों से लगातार तहसीलदार कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए कोशिश की जा रही है। कई स्तर पर बात हुई है। जैसे ही उचित स्थल मिलेगा तहसीलदार कार्यालय भवन खाली कर दिया जाएगा ताकि निर्माण शुरू हो सके।
- रजनेश कुमार एसडीएम, नाहन ने