कर्मचारी और मध्यमवर्गीय लोगों को राहत देने है बजट:बिंदल -बोले बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान

कर्मचारी और मध्यमवर्गीय लोगों को राहत देने है बजट:बिंदल -बोले बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान
नाहन, 2 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल ने बेहतरीन और भारत को विश्व शक्ति बनाने वाला बजट बताया। डॉ राजीव बिंदल मीडिया से रूबरू होकर कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। जिसमें मजदूर किसान बागवान और कर्मचारी शामिल है। बिंदल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की सामरिक शक्ति को बढ़ाते हुए विश्व की महाशक्ति बनने का बजट पेश किया है। उन्होंने कहा की बजट में कर्मचारी और मध्यमवर्गीय लोगों को विशेष तौर पर राहत दी गई है। बजट में जो टैक्स फ्र ी इनकम की सीमा 5 लाख थी उसे बढ़ाकर 7 लाख किया है। इसके अलावा 2 लाख तक दी जाने वाली रिबेट को भी बढ़ाकर 3 लाख कर दिया है। जो कि देश के करोड़ों करदाताओं के लिए बहुत बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना में 66 फ़ीसदी वृद्धि करते हुए इसे अब 70 हजार करोड रुपए कर दिया है। जो कि केवल गरीबों के आवास पर खर्च किया जाएगा। इसी प्रकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के मकसद से देश के 47 लाख युवाओं को अपरेंटिस के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। वही देश की महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बैंकों में जमा पूंजी पर अधिक ब्याज दर देने का भी बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की बेहतरीन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस के कार्यकाल में भारत आर्थिक दृष्टि से दसवें स्थान पर था जबकि वर्तमान में पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है।