मण्डी के आकाश ठाकुर वर्धमान टेक्सटाइल में वाईस प्रेजिडेंट चुने गए
अक़्स न्यूज लाइन, नई दिल्ली - 03 मई
आकाश ठाकुर को प्रतिष्ठित वर्धमान टेक्सटाइल्स में वाईस प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है / वर्धमान ग्रुप का वार्षिक टर्नओवर लगभग 1 1 बिलियन डॉलर है और वर्धमान कम्पनी देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल उत्पादन कम्पनी है जोकि देश के बिभिन्न राज्यों में अपनी उत्पादन इकाइयाँ चलाती है / कम्पनी बार्षिक 2 ,40 ,000 मीट्रिक टन यार्न और 220 मिलियन मीटर फैब्रिक का उत्पादन करती हैं जिससे तीस हज़ार लोगों को सीधा रोजगार मिलता है
मण्डी के सरकाघाट क्षेत के बलद्वाड़ा से सम्बन्ध रखने बाले श्री आकाश ठाकुर का जन्म कशमैला गांव में हुआ तथा उनकी प्लस टू तक आरम्भिक शिक्षा मण्डी टाउन के डी ए वी स्कूल और सरकारी विजय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई / उन्होंने मण्डी शहर के वल्लभ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में एम् ए की शिक्षा और आइ एम टी ग़ाज़ियाबाद से एम बी ए की डिग्री ग्रहण की /
बह फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी रहे हैं और उन्होंने साहसिक खेलों में उन्होंने गोल्ड मैडल जीता हैं /बह उम्दा गायक माने जाते हैं / उनके गए गीत "मां थी तो बात थी " को यू ट्यूब पर ग्यारह लाख लोगों ने सुना है /बह आई आई एम मुम्बई के इन्डस्ट्री एक्सपर्ट हैं और आई आई एम , आई आई टी सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते हैं /
इससे पहले बह रिलायन्स ग्रुप समेत अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों में बिभिन्न ऊँचे पदों पर काम कर चुके हैं / उन्हें बहु राष्ट्रीय कम्पनियों , तेल और गैस , पेट्रोकेमिकल ,ड्रग्स , फ़र्टिलाइज़र , कम्पनियों में एशिया पैसिफिक ,मिड्ल ईस्ट और भारत में काम करने का विशिष्ट अनुभब प्राप्त हैं /