13.175 किलोग्राम भुक्की पकड़ी, आरोपी धरा पुलिस ने..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 सितम्बर :
नशे के कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ चल रह पुलिस के अभियान में पांवटा में बड़ी सफलता मिली है।
डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने पंजाब निवासी के कब्जे से 13.175 किलो ग्राम चूरा पोस्त भुक्की बरामद की है।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि लाल ढाग के पास अंकुश पुत्र परवीन निवासी अमृतसर पंजाब के कब्जा से 13.175 किलोग्राम भुक्की बरामद की है। आरोपी के एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई है
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आज आरोपी को अदालत में पेश करेगी।