स्टेपको सिरमौर उत्सव में कलाकारों ने मचाया धमाल,उभरते कलाकारों को मिल रहा है मंच.....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 सितम्बर :
ऐतिहासिक चौगान में रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स एंव स्टेपको द्वारा सिरमौर की पहली शाम में लोक कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। पंडाल में उमड़े सैंकड़ो की तादाद में दर्शक झूमने पर मजबूर हुए। पिछले 5 सालों से आयोजित हो रहे इस उत्सव में उभरते कलाकारों को बहेतर मंच मिला है।
सिरमौर उत्सव में पंजाबी चैनल चौपाल के सीईओ नितिन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि उत्सव में शिरकत की। गुप्ता इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए नये उभरते कलाकारों को यह आश्वासन दिया कि अच्छे कलाकारों को, अच्छे टैलेंट को चैनल के जरिए बहेतर अवसर प्रदान किए जांयेंगे।
रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के अध्यक्ष अमित अत्री ने भी अपने रायला प्रोजेक्ट के तहत नए कलाकारों को उभरने और उन्हें अच्छा मौका फिल्म जगत में देने के लिए नितिन गुप्ता का आभार जताया। स्टेपको समिति के प्रधान रजत सिंह कंवर सचिव वसीम खान ने कहा कि इस प्रयास से कलाकारों को फिल्म जगत में एक पहल देने की कोशिश की. प्रयास से कलाकारों को फिल्म जगत में एक पहल से बहेतर अवसर मिलेंगे।