सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की वीडियो बनाने के मामले में मारपीट: पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 सितम्बर :
जिला सिरमौर के पच्छाद ब्लॉक के जयहर क्षेत्र से एक वीडियो बनाने को लेकर बवाल हो गया। मारपीट के बाद पुलिस में दोनों पक्षों की शिकायत की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दी है। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल प्रिंसिपल अन्य अध्यापकों के साथ गाड़ी में स्कूल की ओर जा रहे थे। उसी दौरान एक स्थानीय युवक ने कथित तौर पर यह कहते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया कि अध्यापक देरी से स्कूल पहुंच रहे हैं।
युवक का आरोप है कि जैसे ही प्रिंसिपल ने उसे वीडियो बनाते देखा, तो गाड़ी रोककर उससे मोबाइल छीन लिया और उसे तोड़ दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी की गई। इस घटना के बाद युवक ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
प्रिंसिपल ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि युवक ने बिना किसी कारण के वीडियो बनाकर बेवजह विवाद खड़ा करने की कोशिश की।
डीएसपी राजगढ़ विद्या चंद नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जयहर स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा युवक के खिलाफ शिकायत दी गई है, वहीं युवक की तरफ से भी घटना को लेकर पुलिस को अवगत कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज किया गया है।