ट्रेनी पॉलिसी : 10 लाख बेरोजगारों से साथ बड़ा धोखा रुमित ठाकुर ने सीएम को आड़े हाथों लिया...

अक्स न्यूज लाइन शिमला 21 जुलाई :
सत्ता में काबिज़ होने के लिये सूबे के लाखों बेरोजगार युवाओं से 5 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार की दो साल के ट्रेनी पॉलिसी 10 लाख युवाओं से बड़ा धोखा है।राष्ट्रीय देव भुमि पार्टी के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने सीएम को आड़े हाथों लेते कहा कि सरकार बेरोजगारो को ठग रही है। सरकार ने अपने चुनावी वायदे से पीछे हटी है।
ठाकूर ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के 2 लाख कर्मचारी जब सरकार बनाने के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं तो 10 लाख बेरोजगार युवाओं बगावत का बजा कर सरकार बदल भी सकते हैं।
ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी टीम पूरी ताकत से युवाओं के साथ है। सत्ता में आकर इनसभी नेताओं ने अपने बच्चों को पक्की नौकरियां दे दी और आपको एग्जाम पर एग्जाम , युवाओं की नौकरियां छीन ली गई , कुछ को बंधुआ मजदूर (आउटसोर्स) बना दिया कुछ को गुलाम ( ट्रेनी ) बनाने की कवायदें शुरु हो गई है।
उन्होंने कहा कि युवा अगर अब भी चुप रहेगें तो सत्ता के सौदागर आपका भविष्य तय करँगे।आओ घरों से बाहर शिमला चलो।