बीआरसी इंस्टिट्यूट की टैलेंट सर्च परीक्षा जिला के बच्चों में दिखा भारी उत्साह
बीआरसी इंस्टिट्यूट नाहन में आज टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने भाग लिया। बीआरसी इंस्टिट्यूट नाहन के समन्वयक पवन ममगई ने बताया कि इस परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को इंस्टीट्यूट की ओर से नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। साथ ही बीआरसी इंस्टीट्यूट में कोचिंग लेने पर छात्रवृत्ति भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीआरसी इंस्टीट्यूट का मुख्य उद्देश्य जिला सिरमौर के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना व प्रतिभा को निखारना है।
पवन ममगई ने बताया कि पहले 10 विद्यार्थियों को बीआरसी इंस्टीट्यूट द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ साथ छात्रवृत्ति भी दिलाई जाएगी। गौर हो कि बीआरसी इंस्टीट्यूट उत्तर भारत का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है। इंस्टीट्यूट से हर वर्ष सैकड़ों बच्चे जेई मैंस , एडवांस , एनडीए और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे रहते हैं।
बीआरसी इंस्टीट्यूट के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में परिणाम लाकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। गौर हो कि बीआरसी इंस्टिट्यूट वर्ष 2005 से हर वर्ष टैलेंट सर्च प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करवाता आ रहा है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बेसिक प्रतिभा का मूल्यांकन करना है। इस परीक्षा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के नाहन , कालाअंब ,सराहा , जमटा , पांवटा साहिब , शंभू वाला और कोलर आदि के नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता बीआरसी इंस्टीट्यूट में ही आयोजित करवाई गई।