जल्द करवाए बिजली के बिल जमा, नहीं तो कट जाएगा कनेक्शन

जल्द करवाए बिजली के बिल जमा, नहीं तो कट जाएगा कनेक्शन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 जुलाई : 

विद्युत् उपमंडल बागथन ने सभी उपभोक्ताओं जिन्होंने अपने पुराने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं से अनुरोध किया है की सभी उपभोक्ता अपने विद्युत् बिलों की अदायगी विद्युत् उपमंडल बागथन कार्यालय ,लोकमित्र केंद्र ,एच पी एस  बी एल की वेबसाइट hpsebl.in अथवा एच पी एस  बी एल मोबाइल एप्प द्वारा 20/07/2025 तक करें | अन्यथा बिल जमा  करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विद्युत् उपमंडल बागथन के कर्मचारि बिना किसी अतिरिक्त पूर्व सूचना के  काटने को बाध्य होंगे और कनेक्शन केवल पुरे बिल   अतिरिक्त 250 रुपये रिकनेक्शन चार्ज की अदायगी के बाद ही जोड़ा जायेगा |