समय पर करे बिजली बिल का भुगतान, नहीं तो कटेगा कनेक्शन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 जून :
विद्युत उपमंडल बागथन के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे अपने बिजली बिलों का भुगतान समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करें। इस संबंध में सहायक अधिशाषी अभियंता के.पी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का भुगतान विद्युत उपमंडल बागथन कार्यालय, लोकमित्र केंद्र, एचपीएसईबीएल की आधिकारिक वेबसाइट hpsebl.in अथवा एचपीएसईबीएल मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जो उपभोक्ता निर्धारित समय सीमा तक बिल जमा नहीं करेंगे, उनका बिजली कनेक्शन बिना किसी अतिरिक्त पूर्व सूचना के काटा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बकाया उपभोक्ताओं को 20 तारीख के बाद भुगतान करने की स्थिति में ₹250 आरसीओ (री-कनेक्शन चार्ज) अतिरिक्त रूप से जमा करना अनिवार्य होगा। केवल तभी उनकी बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
सहायक अधिशाषी अभियंता ने जानकारी दी कि इस समय विद्युत उपमंडल बागथन के अंतर्गत लगभग ₹2,50,000 की राशि उपभोक्ताओं से बकाया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी उपभोक्ता समय पर अपने बिलों का भुगतान करें।