प्रदेश सरकार छात्रों के भविष्य से न खेले, HAS और UGC-NET परीक्षा की तिथि पर पुनर्विचार करे : चेतन बरागटा

अक्स न्यूज लाइन शिमला 20 जून :
हिमाचल प्रदेश में 29 जून 2025 को प्रस्तावित HAS प्रारंभिक परीक्षा और UGC-NET परीक्षा की एक ही दिन में निर्धारित तिथि ने हजारों युवाओं के भविष्य को संकट में डाल दिया है।यह स्थिति प्रदेश के छात्रों में गहरी निराशा, मानसिक तनाव और असमंजस का माहौल पैदा कर रही है।
सरकार और HPPSC से यह पूछना आवश्यक है कि: क्या उन्हें यह ज्ञात नहीं था कि बड़ी संख्या में छात्र दोनों परीक्षाओं के लिए पात्र हैं? क्या प्रशासनिक सुविधाओं के नाम पर छात्रों की मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है? क्या यह निर्णय छात्रों के हितों को दरकिनार करके लिया गया?
हम मांग करते हैं कि:
1. प्रदेश सरकार और HPPSC इस तिथि टकराव का संज्ञान लें।
2. HAS या UGC-NET, इनमें से किसी एक परीक्षा की तिथि को पुनः निर्धारित किया जाए।
3. छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और करियर को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशील और व्यावहारिक निर्णय लिया जाए।
आज का युवा ही कल का नेतृत्व करेगा। उसे दिशा देना सरकार का कर्तव्य है, न कि भ्रमित करना।
हम प्रदेश सरकार से आग्रह करते हैं कि इस निर्णय की तुरंत समीक्षा करे और हजारों होनहार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न करे।