अक्स न्यूज लाइन मंडी 2 फरवरी :
सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल मंडी तीन ई. होशियार सिंह ने बताया कि विद्युत उपकरणो के आवश्यक रख-रखाव व मरम्मत 3 फरवरी को 11 केवी सौली खड्ड के अधीन क्षेत्रों सांबल, बुरारीधार, रोपडू़, अरड़ा, स्कोर, तुंग व लोअर बिजनी में विद्युत आपूर्ति प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 2 बजे तक बााधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने खेत्र की समस्त जनता से सहयोग की अपील की है।