नही खुल सका पासपोर्ट सैंटर, वायदा ही करते रहे गए सांसद
नाहन, 22 नवम्बर सियासत में यह जगजाहिर है राजनेता उसी इलाके में विकास को तवज्जो देते है, उनका वोट बैंक होता है या फिर ज्यादा से वोटें मिलने की आस रहती है। लेकिन जिला सिरमौर के वोटर, जिला मुख्यालय में खोले जाने वाले पासपोर्ट सैंटर के मामले में ठगे गए है। भाजपा सांसदों ने पोस्ट ऑफिस में केन्द्र सरकार द्वारा पासपोर्ट सैंटर को कई बार वायदे किए इस मामले में विदेश मंत्रालय क ो भेजे। जिन्हे कई बार मीडिया को दिखाया गया । लेकिन सालों बीत जाने के बाद जिला मुख्यालय में आज तक पासपोर्ट सैंटर की सुविधा से वंचित है। सांसद वायदा ही करते रहे गए। भाजपा के पूर्व सांसद प्रो. विरेंद्र कश्यप भी इस बारे में कुछ नही कर सके ,अब पासपोर्ट सैंटर की गेंद वर्तमान में सांसद एंव भाजपा राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप के पाले में जिले के लोगो ने पिछले कई चुनाव में थोक में भाजपा को वोट डाला है । करोड़ों के विक ास कार्य हुए भी है। मगर जिला मुख्यालय पासपोर्ट सैंटर आज भी किसी सपने से कम नही है। उधर कांग्रेसे वरिठ नेता पूर्व विधायकअजय बहादूर सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की करनी व कथनी में सदैव अंतर रहा है।
पासपोर्ट के लिए शिमला जाना पड़ रहा है
सालों से जिले के लोगों को अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए शिमला जाना पड़ रहा है। अदांजा लगाए की अगर शिलाई से किसी क ो पासपोर्ट बनवाने केशिमला जाना है तो कितना समय व धन बरबाद होगा यह शायद नेता नही समझगें। यह सही है कि पासपोर्ट बनवाने के ऑनलाइन अप्लाई होता है लेकिलन वैरिफिकेशन के लिए शिमला ही जाना पड़ता है। सूबे कई जिलों में वहां के सांसदों ने पासपोर्ट सैंटर खुलवाए है मंडी, कुल्लू, हमीरपुर व ऊना में ये सैंटर खुले है।