शिक्षा में गुणवत्ता के साथ स्थानीय खेलों को प्रोत्साहन देगा शिक्षा विभाग - रोहित ठाकुर
अक़्स न्यूज लाइन, शिमला --09 जून
खेल-कूद हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। शिक्षा में गुणवत्ता के साथ-2 स्थानीय खेलों को भी प्रोत्साहन मिलें इस दिशा में शिक्षा विभाग अहम कदम उठा रहा है।
यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कठासु में स्व० पूर्ण चंद सिथटा मेमोरियल बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्व० पूर्ण चंद सिथटा बॉलीबाल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे। उनके समय में बॉलीवाल खेल तत्कालीन जिला महासू की एक विशेष पहचान थी। रोहित ठाकुर ने कहा कि स्व० पूर्ण चंद सिथटा के जीवन से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
*राज्य सरकार ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में की बढ़ोतरी*
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 3 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसी प्रकार, रजत पदक विजेताओं को अब 2 करोड़ रुपये के स्थान पर 3 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये के स्थान पर 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए बताया कि उनके सहयोग से एमआईएस की 153 करोड़ रुपए की राशि एकमुशत जारी की गयी जिससे किसानों बागवानो की बकाया राशि अदा की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रखी गयी मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
रोहित ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के लिए जुब्बल-नावर-कोटखाई की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्व० पूर्ण चंद सिथटा मेमोरियल बॉलीबाल प्रतियोगिता के सभी आयोजनर्ताओं व पदाधिकारियों पदाधिकारियों को प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन पर बधाई दी।