बनकला विद्यालय के विद्यार्थियों की ऑन जॉब ट्रेनिंग

बनकला विद्यालय के विद्यार्थियों की ऑन जॉब ट्रेनिंग
नाहन, 4 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के व्यवसायिक शिक्षा आटोमोटिव के विद्यार्थियों ने 2 दिवसीय हिमालयन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कालाअंब तथा 2 दिवसीय तपन हुंडई पांवटा साहिब साहिब में ऑन द जॉब कार्यक्रम में विद्यालय के 50 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण 1 से लेकर 4 फरवरी तक आयोजित किया गया। छात्रों ने ऑन द जॉब प्रशिक्षण के तहत 20 घंटे का प्रशिक्षण पूरा किया। यहां विद्यार्थियों ने टायर में पंचर लगाना, टायर में हवा भरना और इंजन को डिस्मेंटल और असेंबल करना वाहन की सर्विसिंग, इंजन की लुब्रिकेशन, ॅीममस एलाइनमेंट, जॉब कार्ड, वाशिंग त्यादि के बारे में जानकारी दी गई। व्यवसायिक प्रशिक्षक कुलदीप ठाकुर ने बताया कि एनएसक्यूएफ के तहत स्कूलों में जो व्यवसायिक शिक्षा शुरू की गई है। इससे बच्चों को पढ़ाई के साथ.साथ रोजगार प्राप्त करने के लिए जो आवश्यक स्किल चाहिए उनका भी ज्ञान दिया जाता है। पढ़ाई के साथ.साथ, प्रायोगिक पर ज्यादा जोर दिया जाता है। ताकि बच्चा अपने हाथ से उस काम को कर सके साथ में हिमालयन कॉलेज के प्रवक्ता आकिब ,राखी ने सहयोग किया। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवसायिक समन्वयक प्रवक्ता मनीषा रानी, विद्यालय प्रशिक्षक अंशुल शर्मा और कुलदीप ठाकुर छात्रो के साथ मौजूद रहे।