बाल विकास परियोजना हमीरपुर की प्रतिभाशाली बेटियों को किया सम्मानित
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 26 नवंबर :
इस अवसर पर प्रतिभाशाली बेटियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि इन बेटियों ने परिश्रम, अथक प्रयासों और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है। जीवन में सफलता के और पायदान हासिल करने के लिए वे मेहनत जारी रखें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से इस तरह के सम्मान समारोहों का आयोजन नियमित रूप से करने की अपील भी की, ताकि प्रतिभाशाली बेटियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा सके।
इससे पहले, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा ने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और सभी प्रतिभाशाली बेटियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जीवन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सबसे पहले दृढ़ संकल्प और अपने ऊपर भरोसा होना बहुत जरूरी है। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इस दौरान बच्चों को अपनी क्षमताओं पर कभी भी शक नहीं करना चाहिए। मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है।
कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय गान और सरस्वती वंदना की प्रस्तुतियों के अलावा रंगोली तथा कव्वाली के माध्यम से भी महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया।



