राजगढ़ में 1.119 किलोग्राम चरस पकड़ी, पुलिस ने धरा तस्कर

राजगढ़ में 1.119 किलोग्राम चरस पकड़ी, पुलिस ने धरा तस्कर

अक्स न्यूज लाइन नाहन,08 जनवरी :

राजगढ़ में पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दोनों मिली जानकारी के आधार और एक मादक पदार्थों की तस्करी में लगे एक तस्कर की तालाशी के दौरान 1.119 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आरोपी डिम्पल धीमान निवासी गांव शरगुली दाहन तहसील राजगढ़ जोकि पहले से ही नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं
 

पुलिस ने आरोपी को खेड़ाधार नजदीक  उस वक्त काबू कर लिया जब वह अपनी पीठ पर बैग लाद कर जा रहा था। पुलिस टीम ने मौके पर बैग की तलाशी ली जिसमे से उक्त अफीम की खेप बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है।