त्यौहार हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग - संजय अवस्थी
अक्स न्यूज लाइन - सोलन, 24 अक्तूबर
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी प्राचीन परम्पराओं को संजोए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। संजय अवस्थी गत देर सांय सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बातल में दशहरा मेले के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति और प्राचीन परम्पराओं के सूचक होते है। मेले जहां हमारी संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं वहीं युवा पीढ़ी को अपनी परम्पराओं से रू-ब-रू करने का जरीया भी बनते हैं।
उन्होंने ग्राम पंचायत बातल में मोक्षधाम बनाने के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्टेज के विस्तार के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने स्थानीय आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
ज़िला एवं सत्र न्यायधीश डी.के शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, ग्राम पंचायत बातल की प्रधान उर्मिला शर्मा, उप प्रधान भारत भूषण, वार्ड सदस्य जयवंती, राकेश, ममता, सुनीता, देवराज शर्मा, बीडीसी सदस्य भावना, ग्राम पंचायत बातल के पूर्व प्रधान रतन लाल शर्मा, हेमराज, नरेश, चमन लाल अंगीरस, पदम शर्मा, लेख राम, राम चंद शर्मा, किशोर, युवक मण्डल के सदस्य, महिला मण्डल के सदस्य, देवभूमि युवा मण्डल गाहर के सदस्य अनुज गुप्ता, हेमंत वर्मा, रोशन वर्मा, मदन शर्मा, देवकली गौतम, रूचिका गुप्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.