अपने अंतर मन की बुराई को समाप्त करने का संकल्प विजयदशमी की सीख - संजय अवस्थी
अक्स न्यूज लाइन - सोलन, 24 अक्तूबर
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि विजयदशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगल के शालूघाट में दशहरा मेला में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विजयदशमी का त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति और प्राचीन परम्परा का सूचक है। यह त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का द्योतक है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सभी को संकल्प लेकर अपने अंतर मन की बुराई को समाप्त करके समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पर्व सभी जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा।
संजय अवस्थी ने कहा कि ऑनलाइन के इस युग में युवाओं को पूरे विश्व की जानकारी तो है परन्तु वह अपने आस-पास के परिवेश से कटते जा रहे है। ऐसे समय में मेले एवं त्यौहार न केवल प्राचीन परम्पराओं को सहेज कर रखे हुए हैं अपितु युवाओं को अपनी संस्कृति से परिचित भी करवा रहे हैं। मेले से युवाओं को अपनी प्राचीन परम्परओं को समृद्ध संस्कृति से जुड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस अर्की के उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, कांग्रेस पार्टी ज़िला सोलन की महासचिव कृष्णा चौहान, कांग्रेस मण्डल अर्की के उपाध्यक्ष दीप लाल चौहान एवं नत्यु राम चौहान, कांग्रेस मण्डल अर्की के महासचिव श्याम लाल शांडिल, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ अर्की के महासचिव राकेश चौहान, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हेमन्त वर्मा ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला रघुवंशी, ग्राम पंचायत बागा करोग की प्रधान सुरेन्द्रा पंवर, बीडीसी सदस्य वनिता चौहान, ग्राम पंचायत बागा करोग के उप प्रधान श्याम लाल चौहान, ग्राम पंचायत मांगल के उप प्रधान सीता राम चौहान, दि मांगल लैण्ड लूजर सोसायटी के सचिव हंस राम चौहान, मांगल ट्रासपोर्ट सोसायटी के सदस्य बलदेव, अमर सिंह चौहान, अमर जीत, नगीन चन्द, सांस्कृतिक संध्या के आयोजक बबलू एवं बबलू, रामलीला क्लब स्यार के प्रधान अतुल ठाकुर, उप प्रधान विकास कौशल, कल्याण समिति स्यार के प्रधान रूप चंद चंदेल, महासचिव राम रत्न चन्देल, दशहरा उत्सव दाड़लाघाट मेला समिति से राजेश गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.0.