पांवटा में 445 ग्राम चरस पकड़ी, पुलिस ने धरा आरोपी

पांवटा में 445 ग्राम चरस पकड़ी, पुलिस ने धरा आरोपी

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 10 मार्च :  

पांवटा ब्लॉक पुरूवाला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक रिहायशी मकान में दबिश देकर 445 ग्राम चरस बरामद की है ।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर में बताया कि पुरूवाला पुलिस थाना की टीम ने आरोपी कांशी राम पुत्र स्वर्गीय रंगी लाल निवासी ह गांव चिलोई डाक खाना भगानी तहसील पांवटा के घर से दबिश के दौरान 445 ग्राम चरस बरामद की है।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी को।हिरासत में ले लिया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।