ट्राले की टक्कर से बस पुल से नीचे गिरी,दर्जन भर यात्री हुए घायल
अक़्स न्यूज लाइन, बिलासपुर --28 अप्रैल
जिला बिलासपुर में राविवार को दोपहर को एक हादसे में एचआरटीसी की बस जुखाला के एक ट्राले द्वारा अचानक टक्कर मार देने ध्यान पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। निगम की यह बस शिमला से जंगल बेरी जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार पुल के पास सामने से आ रही कार को देखकर चालक ने बस को साइड में रोक दिया।
इसी बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर लगने के बादबस पुल की रेलिंग तोड़ते नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी मारकंड पहुंयाया।
तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इसके अलावा कुछ घायलों को एम्स बिलासपुर में भी रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया था। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने मौके का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।