150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार,दो युवकों की मौत क्यारटू हुआ हादसा
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --28 अप्रैल
जिला शिमला के ठियोग ब्लॉक के गांव क्यारटू में एक कार150 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकिइस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए है। घायलों क ो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लोगों की मदद से कार से घायलों को खाई से बाहर निकला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही क ार का क्यारटू के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी। ठियोग पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 25 साल के अंकुश पुत्र योगिंद्र सिंह निवासी क्यारटू व 23 साल के अभिषेक पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है। हादसे में घायल ललित व दलीप को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हादसे के बाद पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।