बद्दी पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी का पकड़ा रैकेट, 2 आरोपी धरे, 60000 हजार की करंसी जब्त

अक्स न्यूज लाइन, सोलन 09 मार्च :
क्रिकेट के नाम पर सट्टेबाजी के धंधे में लगे लोगों के एक बडे रैकेट का बद्दी पुलिस ने भंडा फोड़ किया है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने यह कारवाई अमरावती फेस थ्री में दबिश देकर की है। एसपी ने बताया कि मामले में 2 आरोपियों को दबोचा गया है यह एक्शन मिली गुप्त जानकारी के आधार पर हुआ है। इस दौरान ₹60,000 नकदी जब्त की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया किगुप्त सूचना के आधाररित इस ऑपरेशन में स्थानीय निवासी राकेश गर्ग पिता प्रेम चंद, बद्दी और उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के मुकेश हरि दास, गाँव पूर्वा खाले) को आरोपी बनाया गया। ये दोनों क्रिकेट मैचों के नाम पर सट्टेबाजी चला रहे थे।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 13A-3-67 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सट्टेबाजी और जुए जैसे गैरकानूनी कार्यों के प्रति उनकी "जीरो टॉलरेंस" नीति है।
एसपी ने बताया किजुआ सिर्फ़ कानून नहीं, समाज को भी खोखला करता है। ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।"