नाहन : 131 ग्राम चरस बरामद, पांवटा पुलिस ने दबोचा आरोपी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 अक्तूबर :
नशे का धंधा चला रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की मुहिम में पांवटा साहिब में गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के कब्जे से 131 ग्राम चरस बरामद की है।
डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना पुरुवाला की एक टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर जगपाल पुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी गांव लोभी किरोग डा राजपूर तह. पांवटा साहिब के कब्जा से 131 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी को शनिवार को पुलिस रिमांड के लिये अदालत मे पेश किया गया है।