अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 26 सितंबर :
आठवें पोषण माह के अवसर पर बाल विकास परियोजना हमीरपुर की धनेड़़ वृत्त के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें परिवार के पुरुष सदस्यों को गर्भावस्था से लेकर बच्चों की 2 साल की उम्र तक मानसिक विकास के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ बच्चों की देखभाल में वे किस प्रकार योगदान कर सकते हैं, के बारे में जागरुक किया गया। उन्हें जानकारी दी गई कि परिवार का कोई भी सदस्य कुपोषित एवं प्रीमेच्योर पैदा हुए बच्चों को कंगारू केयर दे सकता है। इन गतिविधियों में वृत्त पर्यवेक्षक तिलक राज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं अनिता कुमारी, सीमा देवी, शिक्षा देवी, सरोज कुमारी, अजू कुमारी, नीलम कुमारी, शालू, शारदा रानी और सुमन इत्यादि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।