पारम्परिक छिंज का आयोजन....... 2 अप्रैल को संध्या, 3 को दंगल जय लखदाता कमेटी लूणापानी के प्रधान सुरेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया

पारम्परिक छिंज का आयोजन.......   2 अप्रैल को संध्या, 3 को  दंगल  जय लखदाता  कमेटी लूणापानी के  प्रधान सुरेंद्र पाठक  ने जानकारी देते हुए बताया

 अक्स न्यूज लाइन -- मंडी , 31 मार्च 2023
 2 अप्रैल को होगी सांस्कृतिक संध्या और 3 अप्रैल को होगा पारम्परिक छिंज का आयोजन । जय लखदाता  कमेटी लूणापानी- अरठी के  प्रधान सुरेंद्र पाठक, कार्यकारी प्रधान डॉ सतीश गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि  पहली बार पारंपरिक(दंगल) छींज् मेला की पूर्व संध्या पर 2 अप्रैल को लूणापानी से आधा किलोमीटर की दूरी पर माता बाला सुंदरी मंदिर के नजदीक  सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकारों के साथ हिमाचल के बेस्ट परफॉर्मर काकू राम ठाकुर ,रीता पुरहान ,राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ग्रुप मांडव्य कला मंच, संध्या को होस्ट करेंगे प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेला उत्सवों के मशहूर  एंकर कुलदीप गुलेरिया इसके अतिरिक्त स्थानीय स्कूल व कलाकार तथा महिला मंडल भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। संध्या शाम  5:00 से 10:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 3 अप्रैल को भव्य छींज का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिमाचल के अतिरिक्त अन्य राज्यों के पहलवान दंगल की शोभा बढ़ाएंगे जिनके लिए आकर्षक नगद पुरुस्कारों  के अतिरिक्त  छोटी और बड़ी माली का प्रायोजन भी किया गया है।