पांवटा में एक युवक का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 अक्तूबर :
पांवटा साहिब की हिमुडा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान एक युवक के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के रहने वाले दो युवक एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे। जहाँ पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जिसमे एक युवक की हत्या कर दी गयी। मर्डर के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है।
जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि हिमुडा कॉलोनी में एक युवक के मर्डर का मामला सामने आया है। पुलिस टीम मौके पर रवाना कर दी गई है। मर्डर के कारणों का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।