ग्रामीण क्षेत्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है परमार्थ स्कूल : कैप्टन रणजीत सिंह
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 11 जनवरी :
परमार्थ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककड़ियार का वार्षिक उत्सव शनिवार को मनाया गया, जिसमें सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि परमार्थ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उनके घर के पास ही बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस स्कूल के मेधावी बच्चों ने सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा स्कूली शिक्षा के बाद विभिन्न क्षेत्रों में भी ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। इसके लिए स्कूल प्रबंधन, सभी शिक्षक, विद्यार्थी और उनके अभिभावक बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बहुत ही सराहनीय निर्णय ले रहे हैं। इससे आम परिवारों के बच्चों को भी आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि परमार्थ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्रामीण को सीबीएसई बोर्ड की सुविधा प्रदान कर रहा है। यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है। इससे विद्यार्थी स्कूली शिक्षा के बाद किसी भी क्षेत्र में अपने लिए बेहतर भविष्य बना सकते हैं। संस्थान के कई विद्यार्थी मेडिकल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि स्थापना के बाद 23 वर्षों के सफ़र के दौरान परमार्थ स्कूल को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी भरपूर आशीर्वाद मिलता रहा है। वह कई बार यहां आकर बच्चों को प्रेरित कर चुके हैं।
विधायक कैप्टन रणजीत सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि उन्होंने पहले एक सैनिक के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा में योगदान दिया और अब एक जनसेवक के रूप में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर स्कूल की प्रबंध निदेशक अंजू शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य सपना ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। सभी लोगों ने बच्चों की इन शानदार प्रस्तुतियों की सराहना की। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, नगर
निगम हमीरपुर के मनोनीत पार्षद राकेश वर्मा और निशांत शर्मा, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार, कांग्रेस नेता राजेश आनंद, शहंशाह, होशियार सिंह, अश्वनी लंबरदार, अभिरक्षित शर्मा, राकेश कुमार, पंचायत उप प्रधान मुकेश चौहान,कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।