पंचायत उपचुनाव: मतदान से 48 घंटें पूर्व संबंधित क्षेत्रों में पब्लिक मीटिंग पर रहेगी रोक

पंचायत उपचुनाव: मतदान से 48 घंटें पूर्व संबंधित क्षेत्रों में पब्लिक मीटिंग पर रहेगी रोक

    अक़्स न्यूज लाइन, धर्मशाला--29 अक्तूबर

 पांच नवंबर को होगा मतदान, मतगणना भी पंचायत मुख्यालय पर होगी  
धर्मशाला, 29 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने पंचायतो के उपचुनावों के दृष्टिगत पंचायती राज एक्ट 194 की धारा-158 बी के तहत आदेश जारी करते हुए मतदान के 48 घंटें पूर्व पब्लिक मीटिंग, जुलूस इत्यादि पर संबंधित पंचायतों में पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेशोें की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कांगड़ा जिला में पंचायत उपचुनावों के लिए 5 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतों की गिनती संबंधित पंचायत मुख्यालय पर होगी और प्रक्रिया पूर्ण होते ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे । चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रधान, उप प्रधान तथा पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के चुनाव को लेकर संबंधित ग्राम पंचायत में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।