46वें प्रांत अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश की नई कार्यकारिणी बनी:–नैंसी अटल
अक्स न्यूज लाइन शिमला 8 नवंबर :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिमाचल प्रदेश का 46वां प्रांत अधिवेशन कांगड़ा के गुप्त गंगा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान आगामी सत्र 2025-26 के लिए नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रदेशभर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विद्यार्थी हित, संगठन विस्तार एवं राष्ट्र निर्माण के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार को प्रांत अध्यक्ष, कुमारी नैन्सी अटल को प्रांत मंत्री तथा श्री धनदेव ठाकुर को प्रांत संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
डॉ. इन्द्र नेगी, डॉ. हरीश गौतम, डॉ. हुक्म चंद, डॉ. सुनील सेन, और प्रो. सूर्य रश्मि रावत को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं जाह्नवी चौहान, भवानी ठाकुर, अभिनव चौधरी, अभी ठाकुर, और तेजस्विनी गुलेरिया को प्रदेश सह-मंत्री का दायित्व दिया गया। इसके अतिरिक्त पंकज शर्मा (कार्यालय मंत्री), रोहित ठाकुर (कोषाध्यक्ष), डॉ. सूर्य रश्मि रावत (छात्रा प्रमुख), वासुदेव शर्मा (व्यवस्था प्रमुख), गीतानंद (सचिवालय सचिव) सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
संगठन के विभिन्न आयाम और गतिविधियों में जैसे— एसएफडी, एसएफएस, खेलो भारत, आरकेएम, थिंक इंडिया, शोध, एग्रीविजन, सविष्कार, जनजातीय कार्य, निजी विश्वविद्यालय कार्य, विद्यालय कार्य, छात्रावास कार्य, मीडिया प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ, आरटीआई प्रकोष्ठ, लीगल सेल, रक्तदान सोसाइटी तथा डब्ल्यूओएसवाई — के प्रमुख, सह प्रमुख एवं संयोजकों की भी घोषणा की गई।
अधिवेशन में यह संकल्प लिया गया कि आगामी वर्ष में परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालय, कॉलेज एवं विद्यालय तक विद्यार्थी हित की आवाज़ को और अधिक सशक्तता से पहुँचाएगी तथा शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बनाएगी।



