जिला रेडक्रास सोसायटी वृद्ध नागरिकों के लिए आयोजित करेगी नेत्र जांच शिविर

उपायुक्त ने बताया कि 5 सितम्बर को तहसील घुमारवीं के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलौण में, 9 सितम्बर को तहसील झण्डुता के अंतर्गत सांई मंदिर धरोटी (बरठीं), 11 सितम्बर को तहसील श्री नैना देवी जी के तहत श्री नैना देवी जी मातृ आंचल ट्रस्ट गैस्ट हाऊस में तथा 16 सितम्बर को तहसील सदर के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जुखाला में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक वृद्ध नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए सम्बन्धित विभागों सहित आमजन से भी इस अभियान का हिस्सा बनने का आहवान किया है ताकि आयोजन के उद्देश्यों व लक्ष्यों को हासिल किया जा सके ।