नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया नशा निवारण का संदेश

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध दि बिगिनर्ज ग्रुप के कलाकारों द्वारा आज ओपन एयर थिएटर रिज में नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया, जिसमें लोगो को यह जानकारी दी गई कि नशा मुक्त जीवन जीने के लिए परिवार और दोस्तों का सहयोग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। यदि समाज इस समस्या के खिलाफ एकजुट हो जाए, तो नशे के बढ़ते प्रचलन पर काबू पाया जा सकता है। एक नशा मुक्त समाज न केवल स्वस्थ बल्कि सशक्त भी होता है। हमें इस दिशा में जागरूकता फैलाने और एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।