कमरऊ निवासी रीता शर्मा का चयन हुआ पीजीटी इतिहास

कमरऊ निवासी रीता शर्मा का चयन हुआ पीजीटी इतिहास

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 12 मार्च :  
 सिरमौर जिले की कमरऊ तहसील के गांव अबोन जान्दनियाँ की रहने वाली रीता शर्मा का चयन पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT-इतिहास) के पद पर हुआ है। यह उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत, बल्कि उनके परिवार और संस्थान "ब्राइट बिगिनिंग एकेडमी" के समर्थन का प्रतिफल है, जहां वह पिछले दो वर्षों से छात्रों को शिक्षित करते हुए स्वयं की तैयारी में जुटी थीं।

रीता शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण स्कूलों से शुरू की। दसवीं की पढ़ाई उन्होंने सड़ियार स्कूल से और बारहवीं  भरोग बनेड़ी से पूरी की। इसके बाद, उन्होंने पीजी कॉलेज पावंटा साहिब से स्नातक और बीकेडी कॉलेज पावंटा साहिब से बी.एड की डिग्री प्राप्त की। एमए (इतिहास) की उपाधि उन्होंने स्वाध्याय के माध्यम से प्राइवेट परीक्षा देकर हासिल की। रीता ने बताया कि "संसाधनों की कमी के बावजूद, माता-पिता और शिक्षकों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। मैंने बीच में पढ़ाना शुरू किया, जिससे न सिर्फ छात्रों को मार्गदर्शन मिला, बल्कि मेरी अपनी तैयारी भी मजबूत हुई।"

रीता के पिता तोता राम एक किसान हैं, जो खेत में मेहनत कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनकी माता कमला देवी एक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में समाज सेवा के साथ-साथ घर की जिम्मेदारियों को संभालती हैं। रीता ने अपनी सफलता का श्रेय उन्हें देते हुए कहा, "माँ ने बचपन से ही शिक्षा का महत्व समझाया। पिताजी ने खेत की मेहनत की कमाई से मेरी पढ़ाई का बोझ उठाया। यह उन्हीं का आशीर्वाद है।"

रीता पिछले दो वर्षों से नाहन स्थित ब्राइट बिगिनिंग एकेडमी में इतिहास की शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। संस्थान के संचालक  भीम चौहान ने उनकी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, "रीता ने न केवल छात्रों को पढ़ाया, बल्कि स्वयं की तैयारी के साथ अनुशासन और लगन की मिसाल पेश की। उनका चयन पूरे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है।" उन्होंने आगे कहा कि रीता की कहानी ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।