लेफ्टिनेंट मनवीन कौर का मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने स्वागत किया

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 12 मार्च :
हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, अल्पसंख्यक समुदाय व अन्य लोगों ने पांवटा साहिब निवासी लेफ्टिनेंट मनवीन कौर का अपने गृह जिला पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। मनवीन बिहार राज्य के गया स्थित सैन्य अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी से पास आउट हुई हैं। परिजनों के साथ अपने गृह क्षेत्र को लौटने पर नाहन के दो सड़का पर हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी अन्य लोगों ने मनवीन का स्वागत किया।
इस मौके पर सोसायटी के मुख्य सलाहकार नसीम मौहम्म्द दीदान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता शकील अहमद शेख वरिष्ठ ,अधिवक्ता शबाना शेख ने उपस्थित थे।