नाहन: शिमला रोड निवासी कृष्ण के कब्जे से पकड़े 100 नशीले कैप्सूल एसआईयू टीम ने पांवटा में धरा एक आरोपी के साथ.....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 नवंबर :
सिरमौर पुलिस की एसआईंयू टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर नशे का कारोबार करने वाले दो तस्करों को पांवटा के युमना पुल के नजदीक नाकेबंदी के दौरान धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 100 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने ने बताया कि एसआईयू टीम ने बद्रीपुर चौक पांवटा साहिब के पास मौजूद थी तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर साईकिल नम्बर HP71A-2452 में धर्मावाला से पांवटा साहिब की तरफ आ रहे हैं।
एसपी ने बताया कि मोटर साइकिल पर चालक कृष्ण उर्फ बबलू निवासी शिमला रोड़ नजद आई.टी.आई. नाहन, जिला सिरमौर, हि.प्र. तथा मोटर साईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति हरिराम पुत्र श्री रतन सिंह निवासी गांव शीरू माईला, डाकघर कांगटा फैलग, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, सवार थे। सूचना के अनुसार आरोपी आपसी मिलीभगत से काफी समय से नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा कर रहे थे।
जोकि काफी मात्रा में नशीले कैप्सूल लेकर पांवटा साहिब की और आ रहे है। जिस पर यमुना बैरियर के पास तुरन्त नाका लगा कर उपरोक्त मोटरसाईकल को रोका गया ।
नेगी ने बताया कि चालक की तालाशी दौरान पिट्ठू बैग से 13 स्ट्रिप्स कैप्सूलAcetaminophen, Tramadol Hydrochloride & Dicyclomine Hydrochloride Capsules SPASMORE जिनमें 12 स्ट्रिप्स में 08/08 नशीले कैप्सूल व एक स्ट्रिप में 04 नशीले कैप्सूल Tramadol कुल 100 नशीले कैप्सूल बरामद किये गये हैं।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS ACT में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों को आज अदालत से पेश किया गया है। अदालत ने 03 दिन पुलिस रिमाँड रखने के आदेश दिए हैं।
एसपी ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि इनका रैकेट कहाँ -2 फैला है तथा यह नशील कैप्सूल कहां से लाये थे व कहां बेचने के फिराक में थे।



