नाहन व साथ लगते इलाकों में अब 5 जनवरी को रहेगी बत्ती गुल

नाहन व साथ लगते इलाकों में अब 5 जनवरी को रहेगी बत्ती गुल

अक्स न्यूज लाइन नाहन,02 जनवरी :

बिजली विभाग द्वारा लाईनों की आवश्यक मुरम्मत के लिए अब 5 जनवरी को नाहन व आसपास के ग्रामीण इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। विभाग के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि दिनांक 05 जनवरी को  दिन रविवार को 33kv गिरीनगर नाहन लाइन, व 33KV/11KV सब-स्टेशन दो सडका तथा वहाँ से निकलने वाले सभी 11KV फीडरों पर आवश्यक मुरम्मत का कार्य किया जाना है। 

चौधरी ने बताया कि आस पास के क्षेत्र जैसे की नाहन शहर, गुन्नू घाट, चौगान, कच्चा टैंक, शम्भुवाला, बनकला, सतीवाला, बोहलियों, मातरनेडों, कटासन्, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला, महीधार, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधोण, पंजाहल, धगेडा, आमवाला, सैनवाला, विकमबाग, कोथरों, बोगरिया, बांका बाढा औधोगिक क्षेत्र, मोगिनंद के कुछ क्षेत्र इत्यादि समस्त क्षेत्रों में विद्युत आपुर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तथा कार्य आपुर्ति तक बाधित रहेगी।